Tuesday, November 28, 2023
ई पेपर
Tuesday, November 28, 2023
Home » TTP और पाकिस्तानी सेना के बीच मुठभेड़, 4 पाक सैनिकों की मौत, TTP का दावा, कई पाकिस्तानी गांवों को लिया कब्जे में

TTP और पाकिस्तानी सेना के बीच मुठभेड़, 4 पाक सैनिकों की मौत, TTP का दावा, कई पाकिस्तानी गांवों को लिया कब्जे में

इस्लामाबाद (उत्तम हिन्दू न्यूज) : अफगानिस्तान से सटे तोरखम बॉर्डर टर्मिनल पर पाकिस्तानी सेना और TTP के बीच भीषण गोलीबारी हो रही है। अब तक पाकिस्तान के 4 सैनिकों की मौत हो चुकी है। वहीं, कई PAK सैनिकों को बंधक बनाने की बात भी सामने आई है। एहतियात के तौर पर पाकिस्तान ने तोरखम बॉर्डर को सील कर दिया है।

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के चित्राल जिले में TTP ने बड़े पैमाने पर पाकिस्तान की सेना के खिलाफ अटैक शुरू कर दिया है। तहरीक-ए-तालिबान यानी TTP के एक कमांडर ने अफगानिस्तान की मीडिया को बताया कि उन्होंने पाकिस्तान के कई गांवों पर कब्जा कर लिया है। फिलहाल वह खराब इंटरनेट की समस्या से जूझ रहे हैं और इंटरनेट ठीक होते ही कब्जे की तस्वीरें भी साझा करेंगे।

अफगानिस्तान और पाकिस्तान से आ रही अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में भी दावा किया जा रहा है कि डूरंड लाइन पर पाकिस्तान और TTP के लड़ाकों के बीच भीषण गोलीबारी हो रही है। इसे देखते हुए ही तोरखम बॉर्डर सील कर दी गई है हालांकि, गांवों पर कब्जे की बात से पाकिस्तान इनकार कर रहा है। PAK सेना के अधिकारियों का कहना है कि TTP के लड़ाकों ने पाकिस्तान के किसी भी क्षेत्र पर कब्जा नहीं किया है।

इधर, TTP के प्रवक्ता मुहम्मद खुरासानी ने बयान जारी कर बॉर्डर क्षेत्र में रहने वाले लोगों से शांत रहने की अपील की है। खुरासानी ने कहा है कि उनकी लड़ाई पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों और सरकार के खिलाफ है। वह आम लोगों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाएंगे।

बता दें कि नवंबर 2022 से ही TTP ने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ जंग छेड़ रखी है। TTP का कहना है कि वह पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों को हराकर वहां की सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकेगा। इसके बाद तहरीक-ए-तालिबान वहां शरिया कानून का पालन करने वाली सरकार बनाएगा। अपने इस मिशन को अंजाम तक पहुंचाने के लिए TTP ने पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तान के अंदर कई बड़े हमलों को अंजाम दिया है।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd