श्री आनंदपुर साहिब/गोपाल शर्मा : हरजोत सिंह बैंस कैबिनेट मंत्री पंजाब द्वारा दिए गए निर्देशानुसार ब्लॉक आनंदपुर साहिब में बागवानी फसलों और बागवानी सहायक व्यवसायों के तहत क्षेत्र को बढ़ाने के उद्देश्य से गांव चंदेसर में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। उद्यान विकास अधिकारी डॉ.भारत भूषण ने किसान भाईयों एवं बहनों को जानकारी देते हुए बताया कि आजकल परम्परागत फसलों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र को निकालकर उद्यानिकी फसलों के अन्तर्गत लाने की आवश्यकता है क्योंकि परम्परागत फसलें उगाने से जहां मिट्टी एवं पानी का दुरुपयोग होता है। केवल बागवानी फसलों को अपनाने से अधिक लाभप्रदता के साथ-साथ मिट्टी के स्वास्थ्य और जल स्तर में भी सुधार होता है। डॉ. भारत भूषण बागवानी विकास अधिकारी और मक्खन सिंह बागवानी उप निरीक्षक श्री आनंदपुर साहिब ने शिविर में उपस्थित किसान भाइयों और किसान पत्नियों को सहायक बागवानी व्यवसाय के रूप में मशरूम की खेती के बारे में एक प्रदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि इनके कारण पंजाब राज्य में मशरूम का उत्पादन बढऩे की काफी संभावनाएं हैं। उद्यानिकी विभाग द्वारा विशेष शिविर आयोजित कर उद्यानिकी सहायक व्यवसाय अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। है। इस मौके पर जीटी इंडिया के सुभम, गुरदीप कौर मौजूद रहे।
|