Thursday, September 21, 2023
ई पेपर
Thursday, September 21, 2023
Home » विश्व कप से पहले एनरिक नॉर्टजे और सिसंदा मगाला को देना होगा फिटनेस टेस्ट

विश्व कप से पहले एनरिक नॉर्टजे और सिसंदा मगाला को देना होगा फिटनेस टेस्ट

जोहान्सबर्ग (उत्तम हिन्दू न्यूज)-भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप-2023 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे और सिसंदा मगाला की उपलब्धता इस सप्ताह फिटनेस टेस्ट के बाद निर्धारित की जाएगी।

इस तेज गेंदबाजों की जोड़ी को वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआती 15 सदस्यीय टीम में नामित किया गया था, लेकिन तब से उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया पर हाल ही में 3-2 वनडे सीरीज की जीत में केवल एक-एक मैच खेला, क्योंकि नॉर्टजे को पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी है, वहीं मगाला को बाएं घुटने में चोट लगी है।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, उनके शामिल किए जाने पर अंतिम फैसला 23 सितंबर को दक्षिण अफ्रीका के भारत रवाना होने से पहले लिया जाएगा, शुरुआती संकेतों में कहा गया है कि दोनों पर वनडे विश्व कप के लिए यात्रा नहीं करने का खतरा है।

मुख्य कोच रॉब वाल्टर ने कहा, “हम उन्हें वहां चाहते थे। विश्व कप में चोटिल खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने में मुश्किल होती है क्योंकि तब आपको बाहर होने के लिए कई कारण बताना होता है।”

यदि नॉर्टजे या मगाला में से कोई विश्व कप से चूक जाता है, तो दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एंडिले फेहलुकवायो को शामिल करने की सबसे अधिक संभावना है।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd