-एसआईपीयू और एक्साईज एनफोर्समैंट यूनिटों के लिए 24 वाहनों को दी हरी झंडी
चंडीगढ़/नरेंद्र जग्गा पंजाब के वित्त, योजनाबंदी, आबकारी और कराधान मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज यहां कहा कि पंजाब सरकार द्वारा आबकारी और कराधान विभाग की स्टेट इंटेलिजेंस एंड प्रीवैंटिव यूनिट (एसआईपीयू) और एक्साईज एनफोर्समैंट यूनिटों को आधुनिक तकनीकों और अपेक्षित बुनियादी ढांचा मुहैया करवाया है, जिससे टैक्स चोरी करने वालों और अवैध शराब के कारोबार के साथ जुड़े लोगों पर शिकंजा कसा जा सके।
आज आबकारी और कराधान भवन में विभाग की 24 नई इन्नोवा कारों को हरी झंडी दिखाते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि यह वाहन टैक्स चोरी करन वालों और अवैध शराब के कारोबार में शामिल व्यक्तियों को पकडऩे के लिए की जाने वाली कार्यवाहियों के दौरान एसआईपीयू और एक्साईज एनफोर्समैंट यूनिटों के फील्ड अफसरों के लिए बड़ी सुविधा साबित होंगे। उन्होंने कहा कि इन टीमों द्वारा बेहतर कारगुज़ारी का प्रदर्शन किया जा रहा है और इनकी कार्यकुशलता को और बढ़ाने के लिए हर अपेक्षित तकनीक और साजो-सामान मुहैया करवाया जाएगा। इस मौके पर वित्त मंत्री ने चालकों को कारों की चाबियां सौंपी और केक भी काटा। विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी कारगुज़ारी को और निखारने के लिए प्रेरित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार के स्पष्ट इरादों और आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम की समर्पित भावना के स्वरूप पिछले डेढ़ साल के दौरान शानदार नतीजे सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि वह विभाग के हरेक अधिकारी और कर्मचारी की कारगुज़ारी पर लगातार नजऱ रख रहे हैं, जिससे उनके रवैए में तबदीली या किसी सुविधा की कमी के कारण सफलता के इस ग्राफ को गिरने न दिया जाए। राज्य के अपने राजस्व स्रोतों को मज़बूत करने सम्बन्धी अपनी वचनबद्धता को दोहराते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि राज्य की पुरानी शान को फिर बहाल करने और इसको रंगला पंजाब बनाने के लिए हर संभव यत्न किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मिशन में आम लोगों को शामिल करने के लिए कराधान विभाग द्वारा ‘मेरा बिल’ और आबकारी विभाग द्वारा ‘एक्साईज लेबल सिटिजन’ जैसी मोबाइल ऐप्स लॉन्च की गई हैं। इस मौके पर अन्यों के अलावा वित्त कमिश्नर कराधान विकास प्रताप, कराधान कमिश्नर अर्शदीप सिंह थिंद और आबकारी कमिश्नर वरुण रूज़म भी उपस्थित थे।
|