Friday, June 2, 2023
ई पेपर
Friday, June 2, 2023
Home » भारत ड्रोन महोत्सव में जियो प्लेटफॉर्म्स की दो कंपनियों की प्रदर्शनी

भारत ड्रोन महोत्सव में जियो प्लेटफॉर्म्स की दो कंपनियों की प्रदर्शनी

नयी दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): जियो प्लेटफॉर्म्स की दो अनुषंगी कंपनियों ने राजधानी में चल रहे भारत ड्रोन महोत्सव में अपनी तकनीकी क्षमता का प्रदर्शन किया। दोनों कंपनियां 27-28 मई को दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित महोत्सव में भाग ले रही हैं।

भारत ड्रोन महोत्सव का आयोजन नागरिक उड्डयन मंत्रालय और ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया ने किया है।

कंपनी ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि बेंगलुरु स्थित ‘एस्टेरिया एयरोस्पेस लिमिटेड’ एक ड्रोन तकनीकी कंपनी है जो ड्रोन हार्डवेयर के साथ सॉफ्टवेयर पर भी काम करती है। जियो प्लेटफॉर्म्स से जुड़ी दूसरी कंपनी ‘सांख्यसूत्र लैब्स’ मल्टीफिजिक्स, एरोडायनामिक्स सिमुलेशन सॉफ्टवेयर और गहरी तकनीक की एक्सपर्ट है। यह कंपनी ड्रोन में इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक पर कार्य करती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महोत्सव के उद्घाटन के बाद एस्टेरिया स्टॉल का दौरा किया जिसमें उन्होंने ड्रोन तकनीक के बारे में जानते हुए एक ड्रोन को उड़ाया। प्रधानमंत्री ने ड्रोन उद्योग पर अपना दृष्टिकोण रखते हुए उम्मीद जताई है कि भारत दशक के अंत तक दुनिया का ड्रोन हब बन जाएगा। जिसके लिए भारत सरकार ड्रोन से जुड़े उद्योग जगत को पूरा सहयोग देगी।

एस्टेरिया के सह-संस्थापक निहार वर्तक ने कहा, “यह कार्यक्रम हमारे लिए अपने अगली पीढ़ी के ड्रोन और स्काईडेक को प्रदर्शित करने का एक शानदार मौका है। दस साल पहले हमने भारत के ड्रोन स्पेस में कदम रखा था और तब से हमनें इस तकनीक की मांग और उपयोग में तेज वृद्धि देखी है।”

संख्या सूत्र लैब्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ सुनील शेरलेकर ने कहा,“जब हम रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की बात करते हैं, तो हम अक्सर देश में विभिन्न हार्डवेयर घटकों के निर्माण की क्षमता पर ध्यान केंद्रित करते हैं। हालांकि, स्वदेशी डिजाइन उपकरण के बिना आत्मनिर्भरता नही आ सकती। सांख्यसूत्र में, हम भारत और दुनिया के लिए गहरी तकनीक विकसित कर रहे हैं।”

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd