अमृतसर/दीपक मेहरा : खालसा कॉलेज में ‘नेत्रदान जागरूकता अभियान’ के तहत एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. महल सिंह के दिशा निर्देश पर फिजियोथेरेपी विभाग के सहयोग से नेत्रदान जागरूकता अभियान पखवाड़े के तहत शकीन आई एंड डेंटल अस्पताल की ओर से आयोजित सेमिनार में विद्यार्थियों को नेत्र देखभाल और नेत्रदान के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर डॉ. महल सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। श्री गुरु रामदास यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के नेत्र विज्ञान विभाग के डीन एकेडमिक एवं हेड डॉ. शकीन सिंह ने विद्यार्थियों को जान पहचान करवाते हुए विभागाध्यक्ष डॉ. मनु विशिष्ट द्वारा आयोजित संगोष्ठी की सराहना करते हुए कहा कि नेत्रदान जागरूकता पखवाड़ा जैसी पहल नेत्रदान को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस अवसर पर डॉ. मनु विशिष्ट ने प्रिंसिपल महल सिंह और डॉ. शकीन को धन्यवाद किया।
|