Saturday, December 9, 2023
ई पेपर
Saturday, December 9, 2023
Home » Ad Free होंगे Facebook और Instagram, Meta ने लॉन्च किए सब्सक्रिप्शन प्लान

Ad Free होंगे Facebook और Instagram, Meta ने लॉन्च किए सब्सक्रिप्शन प्लान

नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): मेटा ने अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक यूजर्स को जोरजदार झटका दिया है। अब इन दोनों ही प्लेटफॉर्म में यूजर्स को यूजर्स को पैसे देने पड़ सकते हैं। दरअसल मेटा ने इंस्टाग्राम और फेसबुक के लिए ऐड फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किया है। मेटा के इन पेड सब्सक्रिप्शन प्लान की चर्चा सोशल मीडिया में पिछले काफी दिनों से चल रही थी।

आपको बता दें कि फेसबुक और इंस्टाग्राम पहले ऐड फ्री प्लान्स का विरोध करते रहे हैं। कंपनी यूजर्स को फ्री सर्विस देने पर भरोसा करती रही है। लेकिन यूरोपीय संघ के प्रेशर के बाद अब कंपनी ने को Ad Free प्लान्स पेश करना पड़ा है। हालांकि राहत की बात यह है कि मेटा ने ये प्लान्स सिर्फ यूरोपीय यूजर्स के लिए जारी किए हैं।

मेटा ने अपने ऐड फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान यूरोपीयन यूनियन, यूरोपियन इकोनॉमिक एरिया और स्विट्जरलैंड में रहने वाले यूजर्स के लिए पेश किया है। कंपनी अब अपने ग्राहकों को इस सब्सक्रिप्शन प्लान के जरिए ऐड फ्री सर्विस देगी। जो यूजर्स नहीं चाहते कि स्ट्रीमिंग करते समय या फिर दूसरे काम के बीच में ऐड आए प्लान खरीद सकते हैं।

आपको बता दें कि मेटा ने स्मार्टफोन यूजर्स और वेब यूजर्स दोनो के लिए अलग अलग रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए कंपनी ने 9.99 यूरो यानी लगभग 881 रुपये का प्लान लॉन्च किया है जबकि वहीं वेब यूजर्स के लिए 12.99 यूरो यानी लगभग 1145 रुपये का प्लान लॉन्च किया है।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd