लुधियाना/विशाल ढल्ल : लुधियाना में मेला हजरत पीर साईं लाडी शाह जी का विशाल मेला इस बार पुजारा परिवार और उनके साथियों द्वारा दिन शनिवार 18 नवंबर को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस दौरान आयोजको की ओर से प्रचार सामग्री जारी की गई। मीडिया को संबोधित करते हुए रिशब पुजारा ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी हजरत पीर साईं लाडी शाह जी का सलाना मेला करवाया जा रहा है। इसमें खास तौर पर इस बार सूफी सिंगर हमसर हयात, सिंगर ज्योति नूरा, सिंगर जी खान, सिंगर विजय मान और सिंगर आशु लोहोरिया जैसे प्रसिद्ध सिंगर और कवाल अपनी हाजरी लगाएंगे। यह मेला शाम 7 बजे से साईं इच्छा तक चलेगा। इसका आयोजन 18 नवंबर को जस्सियां रोड,बड़ी हैबोवाल में करवाया जा रहा है। इस दौरान साई जी की कृपा से लंगर अटूट चलेगा। इस दौरान रिशब पुजारा ने बताया कि इस मेले के लिए खास तौर पर आप हल्का नॉर्थ विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा द्वारा विशेष सहयोग किया जा रहा है। इसी तरह एडवोकेट गौरव बग्गा ने रिशब पुजारा जैसे करवाए जा रहे है धार्मिक कार्यों की प्रशंसा की। इस मौके हनी बेदी,लव द्रविड़,वरुण गुप्ता, तरुण गुलाटी और मुनीश चोपड़ा आदि उपस्थित रहे।
|