अमृतसर/दीपक मेहरा : 1965 में भारत-पाक के बीच लड़ी गई जंग के हीरो वीर अब्दुल हमीद के शहीदी स्थल खेमकरण के आसल उताड़ में 9 सितंबर को मनाए जाने वाले उनके शहीदी दिवस समागम में हिस्सा लेने के लिए उनके परिवार के लोग शुक्रवार को गुरु नगरी पहुंचे। शहीद के पोते जमील आलम की अगुवाई में पहुंचे शहीद परिवारों ने पहले जलियांवाला बाग में जाकर शहीदों को नमन किया और श्रद्धा के फूल अर्पित किए। टीम ने पास स्थित जामा मस्जिद खलीफा में इमाम हाफिज रिजवान, सचिव सैयद एसएम अकरम रहमानी, मोहम्मद इमरान शाह, हाजी मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद सलीम, मोम्मद इरफान, मोहम्मद इस्लाम की मौजूदगी में शहीद की आत्मिक शांति, देश की एकता-अखंडता, आपसी भाईचारे और तरक्की के लिए नमाज अता करवाई।
|