कोलंबो (उत्तम हिन्दू न्यूज)-यहां के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में रोहित शर्मा की भारतीय टीम ने मंगलवार को शानदार गेंदबाजी करते हुए छोटे स्कोर का बचाव किया और वनडे इंटरनेशनल में श्रीलंका की 13 मैचों की जीत का सिलसिला खत्म कर दिया। एशिया कप के सुपर 4 चरण के चौथे मैच में भारत ने कम स्कोर वाले रोमांचक मुकाबले में 213 रन पर ऑल आउट होने के बाद श्रीलंका को 41 रनों से हरा दिया और फाइनल में जगह पक्की कर ली। वहीं भारत की जीत और श्रीलंका की हार कुछ श्रीलंकाई प्रशंसकों को पची नहीं और स्टेडियम में ही भारतीय प्रशंसकों से भिड़ने लगे।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें आप देख सकते हैं कि लंकाई फैन कैसे भारतीय फैंस पास जाता है और मार-पीट शुरू कर देता है, जिसके बाद दोनों लोग एक दूसरे पर लाते-घूसे स्टार्ट कर देते हैं। कोलंबो के स्टेडियम में बैठे दूसरे फैंस आरोपी युवक को रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन वो लगातार मारपीट करता रहता है।
|