Friday, March 29, 2024
ई पेपर
Friday, March 29, 2024
Home » एचएमवी में कम्प्यूटर साइंस व कॉमर्स छात्राओं हेतु विदाई समारोह का आयोजन

एचएमवी में कम्प्यूटर साइंस व कॉमर्स छात्राओं हेतु विदाई समारोह का आयोजन

जालंधर/सौरभ खन्ना । हंसराज महिला महाविद्यालय में कम्प्यूटर साइंस, साइंस एवं कॉमर्स विभाग की छात्राओं हेतु विदाई समारोह-2023, कभी अलविदा न कहना का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। समस्त कार्यक्रम का आयोजन सर्व अध्यक्ष मीनू कुंदरा, संगीता भंडारी एवं डा. नीतिका कपूर के संरक्षण में किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि स्वरूप प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन उपस्थित रहे। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने कहा कि आज आप अपने जीवन के उस पड़ाव पर पहुंचे है, जहां आपके एवं आपके माता-पिता के स्वप्न साकार हुए हैं, उसके लिए आप सबको हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने छात्राओं को अपने जीवन में चार सिद्धांतों विश्वास, ईमानदारी, सख्त मेहनत एवं समर्पण अपनाने हेतु प्रेरित किया कि इन्हीं सिद्धांतों के माध्यम से आप अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं। कार्यक्रम को आनंदवर्धक बनाने हेतु छात्राओं ने नृत्य, भंगड़ा, कविता उच्चारण, मॉडलिंग से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। मॉडलिंग के लिए जजों की भूमिका डॉ. नीलम शर्मा, सोनिया महेंद्रू, डॉ. मीनाक्षी दुग्गल ने निभाई। जिसमें मसरत मिस फेयरवेल यूजी, शायना मिस फेयरपेल पीजी, पल्लवी मिस फेयरवेल प्रथम रनरअप यूजी, गहना मिस फेयरवेल द्वितीय रनर अप यूजी, मनदीप कौर मिस फेयरवेल प्रथम रनर अप पीजी, दीक्षा भगत मिस फेयरवेल द्वितीय रनर अप पीजी, दीपाली मिस टैक्नोफाइल, नंदिका मिस मैगनेट, गुलनार मिस इनवैन्टर, युक्ति मिस चार्मिंग, नेहा मिस गलैम नामांकन प्रदान कर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया गया। समागम के अंत में ज्योति आदान-प्रदान कर प्रथा का निर्वाह किया गया। प्रोग्राम इंचार्ज संगीता भंडारी ने अंत में धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd