जालंधर/हेमंत कुमार : कांग्रेसी नेता सुखपाल खैरा ने पंजाब सरकार द्वारा किए जा रहे भ्रामक प्रचार को लेकर कहा कि एक तरफ तो मुख्यमंत्री भगवंत मान कह रहे हैं कि पंजाब सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है । जबकि इसके उल्ट पंजाब सरकार के आर्थिक हालात यह है कि अभी तक किसानों को पिछली तीन फसलों के मुआवजे नहीं दिए गए हैं। पिछले महीनों प्राकृतिक आपदा के चलते पंजाब में बाढ़ त्रासदी के दौरान किसानों की हजारों करोड़ की फसले बर्बाद हो गई । लेकिन अभी तक ना तो नरमे की फसल का और ना ही गेहूं की फसल का तथा ना ही बाढ़ त्रासदी दौरान पंजाब के किसानों की हजारों करोड़ की बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा अभी तक मिल पाया है। सुखपाल खैरा ने कहा कि पता लगा है कि किसान को 6800 प्रति किल्ला मुआवजा देने की जगह पर अब कुछ ही चुनिंदा लोगों को ?2200 किल्ला मुआवजा दिया जा रहा है। उन्होंने एक बार फिर मंत्री लालचंद कटारूचक्क तथा पूर्व मंत्री सरहाली के मामले पर मुख्यमंत्री को जवाब देने के लिए कहा।
|