जालंधर (उत्तम हिन्दू न्यूज): शाहकोट से कांग्रेस विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया समेत 13 लोगों के खिलाफ बंधक बनाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। आप विधायक दलबीर सिंह टोंग के ड्राइवर गगनदीप अरोड़ा की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
जालंधर उपचुनाव मतदान के दौरान विधायक लाडी शेरोवालिया ने आप विधायक के काफिले को रोक लिया था। आम आदमी पार्टी के विधायक दलबीर सिंह टोंग के ड्राइवर ने कांग्रेस विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया के खिलाफ धारा 341,186, 353,148 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है। गगनदीप अरोड़ा ने कहा कि कांग्रेस विधायक और उनके साथियों ने अवैध तरीके से उन्हें घेरकर बंधक बना लिया था और धमकी भी दी थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें छुड़वा कर थाने ले गई थी।
गगनदीप ने बताया कि वह काम से वहां से गुजर रहे थे कि कांग्रेसी समर्थकों ने काफिले के वाहनों के आगे ट्रैक्टर लगाकर उन्हें रोका। कांग्रेस विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया पर भी एस्कॉर्ट वाहन की चाबी चोरी करने का आरोप लगाया गया है।
|