जालंधर/हेमंत कुमार : कमिश्नरेट पुलिस के लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले लुटेरा गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से अलग-अलग स्थान से लूटे गए पांच मोबाइल फोन तथा लूटपाट की वारदातों में इस्तेमाल किए गए पांच तीन मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान थाना बस्ती बाबा खेल के प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश ठाकुर तथा लेदर कांप्लेक्स चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर मेजर सिंह ने बताया कि एएसआई बलजिंदर कुमार के पास मुखबिर की सूचना आई थी कि रतन नगर पानी वाली टंकी वाली गली में लोगों ने लुटेरों को पकड़ा है। इसके बाद तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पुनीत निवासी गुरु अमरदास नगर नाखां वाला बाग, रोहन निवासी रतन नगर को काबू किया गया। इनके कब्जे से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल तथा दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपियों नेबोला कि यह मोबाइल फोन उन्होंने कृष्णा नगर के रहने वाले रजनीश कुमार से लूटा था। दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना बस्ती बावाखेल में मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
इसी तरह असी हीरा सिंह ने पुलिस टीम के साथ कार्रवाई करते हुए साहिल उर्फ शैली निवासी रानी बाग गेट बस्ती पीरदाद तथा अजय कुमार निवासी न्यू रतन नगर को काबू कर उनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन तथा वारदात में इस्तेमाल किया गया मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।
एक अन्य मामले में असी पुरुषोत्तम सिंह ने लूटपाट की वारदातों में संकलित राहुल निवासी गांव नाहलां को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से एक मोबाइल फोन तथा मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूला कि वह लुटेरा गिरोह का पेशेवर सदस्य है और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता है। थाना प्रभारी के अनुसार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है ।
|