Tuesday, September 26, 2023
ई पेपर
Tuesday, September 26, 2023
Home » दर्दनाक हादसा: पटरियों की रख-रखाव का काम कर रहे पांच रेलकर्मी ट्रेन से कटे, मौके पर ही तोड़ा दम

दर्दनाक हादसा: पटरियों की रख-रखाव का काम कर रहे पांच रेलकर्मी ट्रेन से कटे, मौके पर ही तोड़ा दम

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

रोम (उत्तम हिन्दू न्यूज): उत्तरी इटली के ब्रैंडिज्जो स्टेशन के बाहर एक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से पांच रेल कर्मचारियों की मौत हो गई। शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने एक बयान का हवाला देते हुए बताया कि देश के रेल नेटवर्क ऑपरेटर रेटे फेरोवेरिया इटालियाना (आरएफआई) ने घटना की पुष्टि की है।

आरएफआई के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी को बताया कि कर्मचारी पटरियों पर नियमित रखरखाव का काम कर रहे थे, तभी वे लगभग 160 किमी (100 मील) प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही एक मालगाड़ी की चपेट में आ गए। स्थानीय प्रेस ने बताया कि ट्रेन में 12 डिब्बेे थे, लेकिन उनमें सामान नहीं था।

ट्यूरिन के अभियोजकों ने दुर्घटना की की जांच शुरू कर दी है। एक बयान में, इटली की प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने दुर्घटना पर दुख जताया।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd