टांडा/हरमेश : कैंब्रिज अर्थ स्कूल टांडा का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह मेरा पंजाब हर्षोउल्लास के साथ संम्पन्न हो गया। प्रधान पूजा ओहरी,शिक्षा सलाहकार बलराज महिंद्रू और प्रिंसीपल नवदीप कौर की अगुवाई में हुए समारोह ” थीम स्टॉप माइग्रेटिंग शब्द गायन से हुआ शुरू। जिस के बाद स्टूडेंट्स ने पंजाबी संस्कृति की झांकी पेश करता शानदार सांस्कृतिक प्रोग्राम पेश किया। अलग अलग राज्यों के लोकनाच के साथ साथ गिद्धा की पेशकारी दर्शनीय रही। स्टूडेंट्स ने समाजिक बुराइयों के खिलाफ संदेश देने के लिए नाटक का मंचन भी किया। वही स्टूडेंट्स ने सिख मार्शल आर्ट गतका का प्रदर्शन किया।
प्रिंसीपल नवदीप कौर ने स्कूल की उपलब्धियों की वार्षिक रिपोर्ट पेश की। समागम के मुख्य मेहमान डी.सी. कल्याण सी.आर.पी.एफ.विजय कुमार और अन्य मेहमानों जिन में नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान पार्षद हरी कृष्ण सैनी ,अंतरराष्ट्रीय लेखक परमवीर बाठ, सामाजिक कार्यकर्ता केवल कृष्ण ऋषि, अमित ओहरी और सुरेश जैन ,पंकज सचदेवा ने मेधावी स्टूडेंट्स का सम्मान करते हुए शिक्षा प्रसार लिए स्कूल प्रबंधको की सराहना की। इस मौके स्कूल प्रबंधको ने शिक्षा और खेलो में बच्चो का मार्गदर्शन करने वाली अनेको हस्तियों का सम्मान किया गया।
इस मौके प्रभा रानी, जज सतनाम सिंह,डा.केवल सिंह काजल, डा.लवप्रीत सिंह पाबला,राहुल जसरा, कुलजीत कौर, दीपक सोंधी, जी.एम. खुल्लर, कुलविंदर सैनी, हरप्रीत सिंह, डा.राजन कुमार, वरिंदर कुमार जिला अटॉर्नी, नरिंदर कुमार सोहल, राजन सोंधी, गुरमुख सिंह, परमजीत सिंह,.राज कुमार,कुलवंत सिंह,,शरणजीत कौर,पंकज सचदेवा,वंदना,अनु,सूरज सिंह,हरदीप खुड्डा,रमेश कुमार, गौरव मौजूद थे।
|