Thursday, June 8, 2023
ई पेपर
Thursday, June 8, 2023
Home » वन विभाग ने नारी शक्ति को वितरित की सिलाई व कढ़ाई मशीनें

वन विभाग ने नारी शक्ति को वितरित की सिलाई व कढ़ाई मशीनें

तलवाड़ा/पवन शर्मा : वन विभाग के चीफ कंजरवेटर होशियारपुर संजीव तिवारी के दिशा-निर्देशों पर आज गांव ढोलवाह के रैस्ट हाऊस में एक प्रोग्राम दौरान वन मंडल अफसर होशियारपुर अमनीत सिंह की ओर से वन रेंज अफसर ढोलवाह जसपाल सिंह और कमेटी प्रधान निर्मल सिंह को साथ लेकर गांव के सेल्फ हेल्प ग्रुप के मैंबरों के साथ मीटिंग की गई। इस दौरान वन मंडल अधिकारी अमनीत सिंह द्वारा गांव की नारी शक्ति सेल्फ हेल्प ग्रुपों के मेंबरों को सिलाई और कढ़ाई की मशीनें वितरण की गई। जिससे उनके घर का खर्च चल पाएगा, जिसको देखकर गांवों और औरते भी सेल्फ हैल्प ग्रुप में काम करेगी और उनके परिवार भी खुश होंगे। उन्होंने गांवों में चल रहे सेल्फ हैल्प ग्रुपों में काम कर रही नारी शक्ति की सराहना की। इस मौके पर ब्लॉक अफसर जसवीर सिंह, गार्ड रवी पाल सिंह, सेल्फ हैल्प के मैंबर और अन्य गांवों के लोग मौजूद थे। 

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd