नाभा/अशोक सोफत : मानव सेवा उतम सेवा रजि नाभा की और से फरी मैडिकल चैकअप कैंप व रक्तदान कैंप लगाया जा रहा है । कैंप की जानकारी देते विकास मितल ने बताया कि यह कैंप रोटरी क्लब नाभा के सहियोग से लगाया जा रहा है । कैंप तिथि 1 अक्तूबर दिन रविवार को रोटरी भवन पटियाला गेट सुबह 9 से दो बजें तक लगाया जाएंगा। उन्होंने बताया कि कैंप में पहुॅच रहे डां अरंजना मनहास महिला रोष विशेषगय, डां सावन कुमार वर्मा दिमाग के रीड की हड्डी के माहिर डां रूपाली लाहौरिया , छाती व फफेड़ो के रोगो के माहिर डां अकाश गर्ग , डां अंकुर भोगरा , आदि मैक्स अस्पताल मोहाली की टीम मरीजों का चैकअप करेगे। इस मौके डां वंदना मितल फिजीओ थैरपी के माहिर , मरीजो का इलाज करेगे। उन्होंने कहा कि कैंप में जरूरमंदो को दवाईया मुफत दी जाएंगी। विकस मितल ने कहा कि इस मौके समाज सेवी सतपाल झिजर फाउडर सर्विसज चण्डीगढ़ की और से कैंप को सहियोग दिया गया है। इस मौके अंकुर सिंगला , कमल गोयल , रविंदर सिंह , मुनीश मितल , सुनील गुप्ता , अतुल बांसल , शिव कुमार , अच्छर दास , वरूण सिंगला , दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।
|