पेरिस (उत्तम हिन्दू न्यूज): रूस के कारेन खचानोव ने रविवार को फ्रेंच ओपन में अपना विजय रथ आगे बढ़ाते हुए प्री-क्वार्टरफाइनल में इटली के लोरेंज़ो सोनेगो को मात दी।
कोर्ट सूज़न-लेंगलेन पर खेले गये मुकाबले में 11वीं सीड खचानोव ने सोनेगो को 1-6, 6-4, 7-6 (9-7), 6-1 से हराकर क्वार्टरफाइनल में कदम रखा।
खचानोव ने इससे पहले अमेरिकी ओपन 2022 और ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2023 के क्वार्टरफाइनल में भी जगह बनायी थी। इस बार शीर्ष-आठ मुकाबले में खचानोव का सामना 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच या पेरू के हुआन पाबलो वारिलास से होगा।
खचानोव ने जीत के बाद कहा, “दूसरा सेट आधा समाप्त होने के बाद मैं सोच रहा था कि मैं यहां क्या कर रहा हूं। वह गेंद को कोर्ट के चारों ओर मार रहा था, लेकिन मैंने संघर्ष करने का फैसला किया।”
सोनेगो ने मुकाबले की मज़बूत शुरुआत करते हुए पहला सेट जीता, जबकि खचानोव को भी लय हासिल करने में समय लगाया। खचानोव ने दूसरे सेट में बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। तीसरे सेट में सोनेगो ने 4-0 की बढ़त बना ली, लेकिन लय बरकरार न रख पाने के कारण वह 5-6 से पिछड़ गये।
खचानोव ने इसका फायदा उठाते हुए टाइब्रेकर में यह सेट जीत लिया। सोनेगो इससे उभर नहीं सके और चौथे सेट में सिर्फ एक गेम जीतने के कारण हारकर रोलां गैरो से बाहर हो गये।
इसी बीच, एनेस्तेसिया पावल्युचेंकोवा ने चौथे दौर में बेल्जियम की एलिसे मर्टेन्स को 3-6, 7-6 (7-3), 6-3 से मात दी। रूसी खिलाड़ी अब दूसरे रोलां गैरो सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिये कैरोलीना मुकोवा या एलिना अवनेस्यान का मुकाबला करेंगी।
|