Wednesday, September 27, 2023
ई पेपर
Wednesday, September 27, 2023
Home » एपीजे कॉलेज में फन विद मैथ्स एक्टिविटी का आयोजन

एपीजे कॉलेज में फन विद मैथ्स एक्टिविटी का आयोजन

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

जालंधर/ सौरभ खन्ना : एपीजे कॉलेज ऑफ फाइंन आट्र्स जालंधर में मैथमेटिक्स विभाग द्वारा फन विद मैथ्स विषय पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन विद्यार्थियों के लिए करवाया गया। प्राचार्य डॉ. नीरजा ढींगरा ने कहा कि विद्यार्थियों को हमेशा गणित बहुत मुश्किल विषय लगता है। वे इससे दूर ही भागते हैं लेकिन फन विद मैथ्स के माध्यम से विद्यार्थियों को यह बताना हमारा उद्देश्य है कि इस विषय को भी आप खेल-खेल में न केवल सीख सकते हैं, बल्कि इसमें श्रेष्ठ उपलब्धियों को भी प्राप्त कर सकते हैं।
विद्यार्थियों ने वैदिक मैथमेटिक्स, अनवीलिंग द एफिशिएंसी एंड सिंपलीसिटी ऑफ एंशियंट मैथमेटिक्स, कांसेप्ट ऑफ गोल्डन रेशों, फन विद मैथमेटिक्स, एवं ट्रिग्नोमेट्री विषयों पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन देते हुए यह सिद्ध किया कि अगर मैथमेटिक्स को भी हम ध्यान एवं एकाग्रता से करेंगे तो यह कठिन सब्जेक्ट भी आपके मन को छू लेने वाला और आसान विषय बन जाएगा। इस प्रतियोगिता में मैथमेटिक्स विभाग की अध्यक्ष मीरा अग्रवाल, इकोनॉमिक्स विभाग की अध्यक्ष डॉ. सुप्रीत तलवाड़ एवं डॉ केवल कृष्ण नैलवाल ने निर्णायक वृंद की भूमिका निभाई। पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में अनन्या एवं पुलकित ने प्रथम स्थान, रजत एवं वंशिका ने द्वितीय स्थान, मेहताब एवं पार्थ ने तृतीय स्थान तथा समृद्धि एवं अंश तथा नोशी एवं हर्षिता की टीम ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। डॉ. ढींगरा ने विजित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए प्रमाण पत्र देकर उनको सम्मानित किया ।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd