Saturday, September 30, 2023
ई पेपर
Saturday, September 30, 2023
Home » लंगर लगाने का झांसा देकर टेंट हाउस गुरुद्वारा साहिब तथा मंदिरों से बर्तन लेकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 लाख बर्तन बरामद

लंगर लगाने का झांसा देकर टेंट हाउस गुरुद्वारा साहिब तथा मंदिरों से बर्तन लेकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 लाख बर्तन बरामद

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

जालंधर/हेमंत कुमार : कमिश्नरेट के एंटी नारकोटिक सेल ने गुरुद्वारा साहिब, मंदिरों तथा टेंट हाउस से बड़े बर्तन किराए पर लेकर बेचने वाले एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने करीब 10 लाख की कीमत के पीतल, सिल्वर और तांबे के बर्तन बरामद किए हैं। आरोपी की पहचान विकास खन्ना पुत्र रमेश खन्ना निवासी नजदीक राजू बाबा खुर्ला किंगरा के तौर पर हुई है।
एंटी नारकोटिक्स सेल की के प्रभारी सब इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह ने बताया कि असी निशांत सिंह के पास मुखबिर की सूचना आई थी, कि रामामंडी चौक के निकट एक युवक सिल्वर, पीतल और तांबे के बर्तन बेचने की फिराक में ग्राहक का इंतजार कर रहा है। ऐसे में पुलिस बिना समय गवाई नाकाबंदी कर तो वह पुलिस के हत्थे चढ़ सकता है। इसके बाद पुलिस टीम ने नाकाबंदी करते हुए आरोपी को काबू कर लिया और उसके कब्जे से आठ बडी दैग तांबा जोकि प्रत्येक दैग की कीमत 50000 के करीब है। 26 पतीले पीतल, 16 टब, 18 ढक्कन सिल्वर तथा 18 पराते सिल्वर बरामद की गई है। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि यह आरोपी इतना शातिर है कि इसने अब तक फरीदाबाद, गुडग़ांव, राजस्थान, यू पी में भी इसी प्रकार की दर्जनों वारदात को अंजाम दिया है। वहीं आरोपी को रिमांड पर लेकर उसे पूछताछ की जा रही है कि वह अब तक इस प्रकार की कितनी वारदातों को अंजाम दे चुका है।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd