Sunday, October 1, 2023
ई पेपर
Sunday, October 1, 2023
Home » श्मशानघाट के लिए 51 हजार रुपए दिए

श्मशानघाट के लिए 51 हजार रुपए दिए

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

मुकेरिया/इंद्रजीत वारिक्य : उपमंडल मुकेरियां के ग्राम अब्दुल्लापुर की लगभग 60 साल पुरानी धार्मिक संस्था श्री रामलीला क्लब की तरफ से गांव के शमशान घाट में चल रहे टाइल लगाने, गेट के सौंदर्यीकरण आदि कार्यों को पूरा करने के लिए 5१ हजार की नकद राशि दी गई। संस्था के प्रधान राजेंद्र बब्बी ,मास्टर सतीश कुमार ,पंडित ओमप्रकाश, यशपाल शर्मा, रविंदर रवि ,शुभम सालरिया, पूर्व सरपंच अमरजीत सिंह, कैप्टन बालक राम ,सूबेदार गोपाल सिंह, सूबेदार पवन कुमार ,सूबेदार वेद प्रकाश, ठाकुर दिलबाग सिंह, बलराम शर्मा ,फकीरचंद ,ठाकुर रघुवीर सिंह, विजय कुमार ,सुरेंद्र सिंह ,तिलक राज, सुखदेव राज, अर्जुन कुमार तथा राकेश कुमार जेशाआदि उपस्थित थे। यहां वर्णनयोग्य है कि उपरोक्त धार्मिक संस्था गांववासियों के सहयोग से इससे पहले भी गरीब लड़कियों की शादी ,बीमार व्यक्तियों की आर्थिक सहायता आदि के अलावा मृतक देह संभाल मशीन की खरीद आदि समाज भलाई के काम लगातार करती आ रही है।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd