Tuesday, November 28, 2023
ई पेपर
Tuesday, November 28, 2023
Home » जीबीआईएस के छात्रों ने शिक्षकों का हृदय से किया आभार

जीबीआईएस के छात्रों ने शिक्षकों का हृदय से किया आभार

नाभा/अशोक सोफत – नाभा स्थित जी बी इंटरनैशनल स्कूल में स्कूल चेयरमैन संदीप बांसल जी के आशीर्वाद तहत गुरु शिष्य परंपरा को पल्लवित और पोषित करते हुए देश के पहले उप राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गयाढ्ढ कार्यक्रम का शुभारंभ कुछ छात्रों द्वारा सभी शिक्षकों को गुरु से भी ऊँचा दर्जा देते हुए मर्मस्पर्शी प्रार्थना से हुआढ्ढ इस शुभावसर पर बारहवीं कक्षा के छात्रों द्वारा जहाँ एक ओर न केवल अपने-अपने विषय शिक्षकों को बल्कि उन समस्त शिक्षकों को जो स्कूल में कार्य कर रहे हैं , सम्मान दिया गया, वहीं दूसरी ओर उनके सम्मान में छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने शिक्षकों को शुक्रिया प्रदान किया गया। इस अवसर पर कामर्स डिपार्टमेंट के निपुण शिक्षक अमरिंदर सिंह द्वारा ड्रीम बुक ऑफ केस स्टडी नामक पुस्तक का प्रमोचन किया गया। यह पुस्तक भविष्य में कॉमर्स छात्रों के लिए लाभप्रद रहेगी। संदीप बांसल जी द्वारा अभिव्यक्त शुभकामना के अनुसार आज का यह शिक्षक दिवस परंपरा और संस्कृति का संवाहक बने। इस संदर्भ में स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम रानी जी ने सभी को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी पूरी जी बी आई एस टीम किताबी ज्ञान के साथ-साथ अपने छात्रों को संस्कारवान बनाने की हर संभव कोशिश करेगी। कार्यक्रम के अंत में स्कूल उप प्रधानाचार्या दिव्या शर्मा जी ने बताया कि शिक्षक ही एक ऐसा व्यक्ति है जो स्वयं दीपक की तरह जलकर बच्चों के जीवन में से अंधेरे को दूर करता है।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd