Friday, March 29, 2024
ई पेपर
Friday, March 29, 2024
Home » उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने कार्य प्रगति की समीक्षा की

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने कार्य प्रगति की समीक्षा की

नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने आज उत्तर रेलवे के विभागाध्यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों के साथ उत्तर रेलवे की कार्य प्रगति की समीक्षा की। बैठक में गतिशीलता में वृद्धि और अन्य विकासात्मक कार्यों व माल लदान जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। उत्तर रेलवे ने समयपालनबद्धता के बेहतर रिकॉर्ड को बनाए रखा है और रेलगाडिय़ों के समय से चलने पर विशेष बल दिया है।

महाप्रबंधक ने मालगाडिय़ों विशेष रूप से, कोयले का परिवहन करने वाली रेलगाडिय़ों के संचालन पर बल दिया ताकि गर्मियों के मौसम में बिजली बनाने के लिए कोयले की बढ़ती मांगों को पूरा करने के लिए थर्मल पावर स्ंटेशनों को कोयले की निर्बाध आपूर्ति हो सके। उन्होंने कहा कि संरक्षा के साथ-साथ गतिशीलता में वृद्धि संबंधी कार्य उत्तर रेलवे की प्राथमिकता हैं। उन्होंने जोन में रेलपथों, वैल्डों के अनुरक्षण मानकों को बेहतर बनाने और रेलपथों के किनारे पड़े स्क्रैप को हटाने के लिए किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मण्डलों को निर्देश दिए कि वे गतिशीलता बढ़ाने संबंधी कार्यों में तेजी लाएं और इन कार्यों की प्रगति जांचने के लिए अभियान चलाएं। उन्होंने रेल परिचालन के दौरान संरक्षा पर बल दिया और कहा कि किसी भी तरह की बाधा को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किये जाने चाहिए । चौधुरी ने यह भी कहा कि जहां भी आवश्यक है वहां कर्मचारियों को परामर्श और प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि रेल दरारों और रेल वैल्?डों की निगरानी गहन रूप से की जानी चाहिए और इसमें कोई त्रुटि नहीं रहनी चाहिए।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd