वाशिंगटन (उत्तम हिन्दू न्यूज): एक लडक़ी ने दावा किया है कि उसे एक भूत ने प्रेग्नेंट कर दिया। लडक़ी ने सारी आपबीती एक चैनल को बताई है। हालांकि लडक़ी के दावे को लोग सच नहीं मान रहे लेकिन लडक़ी की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पीडि़ता का कहना है कि उसकी प्रेग्नेंसी की वजह एक भूत है, जो एक दिन उसके कमरे में आया था।
लडक़ी के मुताबिक कुछ समय से उसे अपने कमरे में किसी सुपरनेचुरल पॉवर के होने का अहसास हो रहा था। इतना ही नहीं, उसे बुरे-बुरे ख्वाब भी आते थे और फिर ऐसा हुआ कि अचानक से उसके पीरियड्स रूक गए। इसके बाद जब वह अपनी मां के साथ डॉक्टर के पास गई तो वहां जांच में ये पाया गया कि लडक़ी प्रेग्नेंट है। युवती ने दावा किया कि उसके साथ जो हुआ है वो इतना अजीब है कि उसके ऊपर विश्वास कर पाना मुश्किल है, उसे भी नहीं यकीन हो पा रहा है कि वो प्रेग्नेंट हो गई है, फिर भी वो यही बोल रही है कि उसने कभी किसी मर्द के साथ संबंध नहीं बनाए हैं। लडक़ी कोलंबिया की रहने वाली है।
|