Saturday, September 23, 2023
ई पेपर
Saturday, September 23, 2023
Home » शिमला के मॉल रोड पर दिख रही विभिन्न राज्यों की संस्कृति की झलक

शिमला के मॉल रोड पर दिख रही विभिन्न राज्यों की संस्कृति की झलक

शिमला (उत्तम हिन्दू न्यूज): हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला का अंतर्राष्ट्रीय समर फेस्टिवल का आगाज हो चुका है। जहां रात में एक तरफ अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल की सांस्कृतिक संध्याएं लोगों के मन को मोहित कर रही हैं। वहीं दिन में शिमला के ऐतिहासिक मॉल रोड रिज मैदान पर बाहरी राज्यों से आए कलाकार की प्रस्तुतियां भी लोगों को आकर्षित कर रही है। बाहरी राज्यों के कलाकारों द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य किए जा रहे है।

शुक्रवार को राजधानी शिमला में ऐतिहासिक मॉल रोड पर राजस्थानी, हरियाणा व पंजाब से आए कलाकारों ने अपनी संस्कृति का प्रदर्शन किया। जिसमें राजस्थान का प्रसिद्ध चकरा नृत्य, पंजाब का भंगड़ा नृत्य इत्यादि प्रमुख रहे। इन कलाकारों के नृत्य को देख कर आस-पास से गुजर रहे राहगीरों के कदम थम गए और इनकी कला का आनंद लेते हुए नजर आए। खास कर पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। नृत्य को देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है।

समर फेस्टिवल के दूसरे दिन नाटी किंग कुलदीप धमाल मचाएंगे। इसके अलावा स्थानीय एवं प्रदेश के अन्य जिलों के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। दूसरी सांस्कृतिक संध्या में विधायक शिमला शहरी हरीश जनारथा मुख्य अतिथि होंगे और संध्या का मुख्य आकर्षण नाटी किंग कुलदीप शर्मा होंगे। अन्य कलाकारों में काका राम ठाकुर एवं गीता भारद्वाज भी शामिल प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा स्कूलों के छात्रों के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd