Wednesday, June 7, 2023
ई पेपर
Wednesday, June 7, 2023
Home » पटियाला में दिनदहाड़े सरकारी कांट्रेक्टर को गोलियों से भून डाला, मौत

पटियाला में दिनदहाड़े सरकारी कांट्रेक्टर को गोलियों से भून डाला, मौत

पटियाला (उत्तम हिन्दू न्यूज): पटियाला में गुरुवार को बड़ी वारदात घटित हुई। यहां सरकारी कांट्रेक्टर को एक मोटरसाइकिल सवार ने पांच गोलियां मारकर मार डाला। मृतक का नाम दर्शन सिंगला (55) है और वह सुनाम का रहने वाला था। 

दर्शन सिंगला की नाभा रोड पर यादविंदरा एनक्लेव इलाके की मार्केट में एसएस सर्विस प्रोवाइडर नाम की कंपनी है। वह पीआरटीसी को ठेके पर मुलाजिम मुहैया कराता था। गुरुवार सुबह करीब 9 बजकर 40 मिनट पर कांट्रेक्टर वरना कार में बेटे के साथ अपने दफ्तर पहुंचा। जैसे ही वह कार से उतरा, तो एक बाइक सवार ने उस पर ताबड़-तोड़ फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में दर्शन ने मैाके पर ही दम तोड़ दिया। हालांकि खबर लिखे जाने तक वारदात के कारणों का पता नहीं चल पाया

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd