Monday, September 25, 2023
ई पेपर
Monday, September 25, 2023
Home » सरकार बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए वचनबद्ध : डॉ. बलजीत कौर

सरकार बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए वचनबद्ध : डॉ. बलजीत कौर

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

-कैबिनेट मंत्री ने आंगनबाड़ी सैंटरों के निर्माण के लिए ग्रामीण एवं पंचायत विभाग के साथ की मीटिंग
-आंगनबाड़ी सैंटरों के निर्माण में पारदर्शिता और गुणवत्ता को यकीनी बनाने के अधिकारियों को दिए निर्देश
चंडीगढ़/नरेंद्र जग्गा पंजाब सरकार जहां हर वर्ग के विकास के लिए वचनबद्ध है वहीं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार काम कर रही है। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डा. बलजीत कौर द्वारा राज्य में आंगनबाड़ी सैंटरों के निर्माण के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की।
कैबिनेट मंत्री डा. बलजीत कौर ने ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए राज्य में बन रहे आंगनबाड़ी सैंटरों की स्थिति का जायज़ा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी सैंटरों के निर्माण का काम जल्दी से जल्दी मुकम्मल करवाने के लिए कार्रवाई की जाए।
कैबिनेट मंत्री डा. बलजीत कौर ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यशील है। उन्होंने यह भी कहा कि आंगनबाड़ी सैंटरों के निर्माण में पूरी पारदर्शिता और गुणवत्ता को यकीनी बनाया जाए।
इस मौके पर सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के विशेष मुख्य सचिव श्रीमती राजी पी. श्रीवास्तवा, डायरैक्टर श्रीमती माधवी कटारिया, एडीशनल डायरैक्टर ग्रामीण एवं पंचायत विभाग श्री संजीव गर्ग और सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के डिप्टी डायरैक्टर श्रीमती रुपिन्दर कौर विशेष तौर पर उपस्थित थे।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd