Thursday, September 21, 2023
ई पेपर
Thursday, September 21, 2023
Home » सरकार का लक्ष्य पंजाब के विकास की गति को तेज करना : ब्रह्म शंकर जिंपा

सरकार का लक्ष्य पंजाब के विकास की गति को तेज करना : ब्रह्म शंकर जिंपा

तलवाड़ा/पवन शर्मा : पंजाब सरकार ने खटीगढ़ गांव में 72 लाख की लागत से बने वाटर सप्लाई स्कीम का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा और विधानसभा क्षेत्र दसूहा के लोकप्रिय विधायक कर्मवीर सिंह घुम्मन ने किया। ब्रह्म शंकर जिंपा ने सभी ग्राम वासियों को इस नई योजना के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि वर्षों बाद कंडी क्षेत्र के इस गांव को पेयजल की पूरी सुविधा प्राप्त हुई है।
उन्होंने अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि सरकार का पूरा लक्ष्य पंजाब के पिछड़े हुए विकास की गति को और तेज करना है और इसके साथ-साथ कंडी एरिया में जो पिछली सरकारों द्वारा अनदेखी की गई थी उसे स्थानीय विधायक की मेहनत से विकास का नया रिकॉर्ड बनाकर कायम करना होगा इस अवसर पर कर्मवीर घुम्मन ने मुख्यमंत्री भगवंत मान का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारी सरकार में मेरे विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्य बड़ी तेजी हो रहे है। उन्होंने बताया कि स्थानीय विभाग की लापरवाही से बीमारियों फैलाने का पूरा प्रबंध तैयार किया जा चुका है। सरकारी पैसों का दुरुपयोग करते हुए पाईपो को गंदी नालियों ,घरों के गटर, आदि से निकाल कर पूरे गांव में बिछाया गया है। उन्होंने कहा कि क्या प्रशासन इस बात से अनजान है कि इस गांव के सैकड़ो लोगों द्वारा हर रोज इस सुविधा का लाभ दिया जाना है और उनकी एक छोटी सी लापरवाही ने विभाग की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है । लोगों ने मांग की है कि इन सभी तथ्यों की किसे बड़े ऑफिसर से जांच कराई जाए। इस अवसर पर गांव के सरपंच रमन कुमार झंडा, ललोते के राजेंद्र कुमार, दर्शन सिंह , इंजीनियर जसवीर सिंह ,एसडीएम अशोक कुमार, सुपर टेडिंग इंजीनियर विजय कुमार ,एक्सईएन अनुज शर्मा, वीडीपीओ सुखपाल सिंह, एसडीओ सतपाल राहुल और संदीप ,जूनियर इंजीनियर तरुणदीप सिंह, रोहित मेहता, पंचायत सचिव रणजीत सिंह मौजूद थे।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd