Thursday, June 8, 2023
ई पेपर
Thursday, June 8, 2023
Home » लोगों को बेहतर और नि:शुल्क इलाज उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता : लालचंद कटारुचक्क

लोगों को बेहतर और नि:शुल्क इलाज उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता : लालचंद कटारुचक्क

पठानकोट/अजय सैनी
आम आदमी पार्टी की जिला इवेंट आर्गेनाइजिग टीम ने जिला अध्यक्ष कैप्टन सुनील गुप्ता की अध्यक्षता में आंखों का नि:शुल्क जांच कैंप नीतिन आई केयर तथा रेटिना सेंटर में लगाया गया। कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारुचक्क मुख्यातिथि के रूप तथा विशेष रूप से हलका इंचार्ज विभूति शर्मा शामिल हुए। नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. नीतिन गुप्ता की देखरेख में कैंप में 142 के करीब मरीजों ने जांच करवाई तथा नि:शुल्क दवाइयां भी दी। कैंप में स्टेट अवार्डी समीर शारदा तथा जिला इवेंट इंचार्ज प्रबोध काटल ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। वहीं, कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारुचक्क ने कहा कि ऐसे शिविरों से आम लोगों को बहुत फायदा मिलता है। पंजाब सरकार की प्राथमिकता लोगों को बेहतर और नि:शुल्क इलाज उपलब्ध करवाना है, जिस दिशा में सरकार ने गंभीर प्रयास शुरू कर दिए हैं। जिलाध्यक्ष कैप्टन सुनील गुप्ता ने कहा कि उनकी टीम द्वारा जनसेवा हेतु यह पहला प्रयास किया गया है ताकि आम लोगों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर किया जाए सके। इस अवसर पर रजनीश शर्मा, रोहित स्याल, मनोहर सिंह, रेखा मनि शर्मा, एडवोकेट सिमरनजीत कौर, सुभाष वर्मा, स्टेट अवार्डी समीर शारदा, मनोज अरोडा, परमजीत सिंह पम्मा, दीप मेहरा, जतिन्द्र महाजन जीतू, डा. वंदना गुप्ता, राजकुमार, जीवन वडैहरा, सौरव बहल, प्रदीप शर्मा आदि उपस्थित थे। 

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd