Saturday, September 30, 2023
ई पेपर
Saturday, September 30, 2023
Home » राज्यपाल ने ‘हिमाचली स्वैग-पाणी री टंकी’ जारी किया

राज्यपाल ने ‘हिमाचली स्वैग-पाणी री टंकी’ जारी किया

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

शिमला/ऊषा शर्मा : राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज राजभवन में प्रसिद्ध पाश्र्व गायिका अलका याग्निक द्वारा स्वरबद्ध किए ‘हिमाचली स्वैग-पाणी री टंकी’ गीत जारी किया। हिमाचली गायक दिलीप चौहान ने भी इसमें अपनी आवाज दी है। इस अवसर पर राज्यपाल ने दिलीप चौहान को बधाई देते हुए कहा कि हिमाचली संस्कृति, बोली, रीति-रिवाज और पहनावा अति समृद्ध है। उन्होंने कहा कि संस्कृति के संवद्र्धन में उनके प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि आधुनिकता के साथ-साथ अपनी संस्कृति को संरक्षित रखते हुए भावी पीढिय़ों को इससे अवगत करवाना आवश्यक है। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा भी उपस्थित थे।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd