Saturday, December 9, 2023
ई पेपर
Saturday, December 9, 2023
Home » गली के निर्माण हेतु भेजे फंड का इस्तेमाल करने में विफल साबित हो रही है ग्राम पंचायत दातारपुर

गली के निर्माण हेतु भेजे फंड का इस्तेमाल करने में विफल साबित हो रही है ग्राम पंचायत दातारपुर

मुकेरियां/इंद्रजीत वारिक्य : कंडी क्षेत्र के अधीन आते गांव दातारपुर विकास से कोसों दूर है । मुख्य बाज़ार से बाल्मिकी मुहल्ले के निकट से होती हुई रकड़ी गांव व बाज़ार को आपस में जोडऩे वाली सडक़ की हालत अब तरस योग है । जगह जगह से टूटी हुई सडक़ और पथरो से बंद पड़ी नालियों ने गली के लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है । मुहल्ले के लोगों ने बताया की इस गली का निर्माण कार्य 2006 में हुआ था करीब 17 वर्ष होने के पक्षात अब इसमें गहरे गड्ढे पढ़ गए है और स्लैबों की कंक्रीट जगह जगह से उखड़ कर पानी में बह चुकी है । लोगों ने बताया की पंचायत द्वारा गली के निर्माण हेतु डलने वाली सीमेंट की पाईपे कई माह पहले ही गली में मंगवाकर रखी गई है जो आज लावारिस हालत में गली में पड़ी है ।
कुछ लोगों का कहना है की सरपंच व क्षेत्र में कुछ विधायक के समर्थकों के बीच आपसी तालमेल न बैठने से इस गली का विकास रुका हुआ है । उन्होंने कहा की कई माह पहले विधायक घुम्मण द्वारा वार्ड की पंच नीलम भाखन को पार्टी वर्करों की मौजूदगी में गली के निर्माण हेतु चेक दिया गया था परंतु पंच का कहना है की बह चैक नहीं था बह केवल चि_ी थी बल्कि गली के निर्माण हेतु फंड पंजाब सरकार ने नही सैंटर सरकार की तरफ से गांवो के विकास हेतु कई माह पहले ही भेजा जा चुका है । लोगों द्वारा हल्का दसूहा विधायक करमबीर सिंह घुम्मण , बी.डी.पी.ओ तलवाड़ा सुखप्रीत पाल सिंह , पंचायत सेक्टरी रंजीत सिंह व ग्राम पंचायत दातारपुर सरपंच प्रभात शर्मा से गली के निर्माण हेतु प्रश्न किए जाते है तो बह हमेशा की तरह वर्षों से लोगों को जल्द ही कार्य शुरू कर देने हेतु लोलीपाप देकर गुमराह करतेे आ रहे है ।
डी.डी.पी.ओ होशियारपुर भूपिंदर सिंह मुल्तानी ने आश्वासन दिया की एक दो दिनों के अंदर ही गली का पुन निर्माण कार्य शुरू करवा दिया द्व जाएगा और गली के निर्माण हेतु आठ लाख की धन राशि पंचायत के खाते में डली हुई है ।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd