लुधियाना (उत्तम हिन्दू न्यूज) : आज होने जा रही महा-डिबेट ‘मैं पंजाब बोलदा हां’ में कौन-कौन पहुंचेगा, ये असमंजस बरकरार है। विपक्ष के नेता व कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह बाजवा ने इस डिबेट को कहा ड्रामा करार दे दिया है। बीती शाम अकाली दल के प्रवक्ता दलजीत सिंह डिबेट का हिस्सा बनने से इनकार कर चुके हैं। इसी बीच सुनील जाखड़ ने भी डिबेट में आने से इनकार कर दिया है।
Grand debate stage organized in PAU : इसी बीच खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री मान चंडीगढ़ से लुधियाना पहुंच चुके हैं। मान के पहुंचते ही किसान PAU के बाहर इकट्ठा होना शुरू हो गए। अंदर नहीं जाने देने पर वे गेट पर ही प्रदर्शन के लिए बैठ गए। अंत में पुलिस ने किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया है। दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने डिबेट में आने की बात कही थी। लेकिन जानकारी के मुताबिक उन्हें लुधियाना एंट्री नहीं दी गई और उनके काफिले को वापस लौटा दिया गया है। डिबेट को लेकर यूनिवर्सिटी के बाहर सुरक्षा इंतजाम सख्त किए गए हैं। गेट नंबर 1 से किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है। डिबेट के लिए ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को गेट नंबर 2 से भेजा जा रहा है। अन्य किसी को भी यूनिवर्सिटी के अंदर जाने की अनुमति नहीं है। स्टूडेंट्स को भी अंदर जाने से रोका जा रहा है।
इस डिबेट के लिए पंजाब सरकार की ओर से पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (PAU) के डॉ. मनमोहन सिंह ऑडिटोरियम को बुक किया गया है। इस ऑडिटोरियम की सिटिंग कैपेसिटी लगभग 1000 लोगों की है, लेकिन सीएम मान की ओर से पंजाब के 3 करोड़ लोगों को खुला न्योता दिए जाने से पुलिस-प्रशासन की चिंता बढ़ गई। जिसके बाद डिबेट में कुछ लोगों को ही अंदर जाने की अनुमति दी गई है, अन्य अगर कोई PAU पहुंचता है तो उन्हें गेट पर ही रोक दिया जाएगा। पंजाब सरकार ने 3 करोड़ पंजाबियों को डिबेट का हिस्सा बनने के लिए एक लिंक शेयर किया है। पंजाबी डिबेट को लाइव देख सकते हैं। इस लिंक से वे डिबेट सुन तो सकते हैं, लेकिन पार्टिसिपेट नहीं कर पाएंगे।
|