Friday, September 22, 2023
ई पेपर
Friday, September 22, 2023
Home » जीएसटी कलेक्शन ने तोड़ा रिकॉर्ड, मई में 1.57 लाख करोड़ का संग्रह

जीएसटी कलेक्शन ने तोड़ा रिकॉर्ड, मई में 1.57 लाख करोड़ का संग्रह

नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): माल एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह इस वर्ष मई में 1.57 लाख करोड़ रुपये रहा जों मई 2022 में संग्रहित 140885 करोड़ रुपये की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है। मई 2023 में संग्रहित राजस्व जीएसटी के लागू होने के बाद पांचवी कार 1.5 लाख करोड़ रुपये के पार रहा है। इस वर्ष अप्रैल में रिकार्ड 1.87 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी राजस्व संग्रहित हुआ था जो अब तक का सर्वाधिक राजस्व था। इससे पहले पिछले वर्ष अप्रैल में यह राशि 167540 करोड़ रुपये रहा था। पिछले 14 महीने से जीएसटी राजस्व संग्रह 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक बना हुआ है। मार्च 2023 में यह 160122 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त मंत्रालय ने आज यहां जीएसटी राजस्व संग्रह का आंकड़ा जारी किया जिसमें मई 2023 में संग्रहित राजस्व 157090 करोड़ रुपये रहा है। इस वर्ष अप्रैल में संग्रहित राजस्व में सीजीएसटी 28411 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 35828 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 81363 करोड़ रुपये रहा जिसमें आयात पर संग्रहित कर 41772 करोड़ रुपये शामिल हंै। उपकर संग्रह 11489 करोड़ रुपये रहा जिसमें आयात पर संग्रहित कर 1057 करोड़ रुपये शामिल है। सरकार ने नियमित निपटान के तहत आईजीएसटी में से सीजीएसटी में 35369 करोड़ रुपये और एसजीएसटी में 29769 करोड़ रुपये दिये है। इस तरह से मई में सीजीएसटी 63780 करोड़ रुपये और एसजीएसटी 65597 करोड़ रुपये रहा है।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd