Wednesday, May 31, 2023
ई पेपर
Wednesday, May 31, 2023
Home » IPL 2022 के फाइनल में पहुंची नई-नवेली टीम गुजरात टाइटंस, इन खिलाड़ियों का रहा अहम योगदान

IPL 2022 के फाइनल में पहुंची नई-नवेली टीम गुजरात टाइटंस, इन खिलाड़ियों का रहा अहम योगदान

नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): दमदार जोश के साथ अब आईपीएल का 15वाँ सीज़न अपने अंतिम पड़ाव पर है। 26 मार्च से शुरू हुए इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा। इस सीज़न में पहली बार जुड़ीं दो नई टीमों ने पुरानी आठों टीमों को खूब पछाड़ा है, जिनमें दिग्गज टीमें भी बराबरी से शामिल हैं। हुकुम का इक्का साबित हुई गुजरात टाइटंस ने पहले मैच से लेकर आज तक भी जोश और जुनून को आखिर तक बरकरार रखा है। इसी के साथ राजस्थान रॉयल्स को शिकस्त देकर गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 के फाइनल में पहुँच गई है।

देश के अपने बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, कू ऐप पर टीम की जीत का शोर मचा हुआ है। बड़ी संख्या में क्रिकेटर्स और फैंस टीम की जीत के लिए चीयर अप करते दिखाई दे रहे हैं।

गुजरात टाइटंस की जीत के अहम किरदार और भारतीय क्रिकेटर रिद्धिमान साहा ने कू ऐप के माध्यम से अपने उत्साह का जिक्र कुछ इस प्रकार किया है:

यह जानकार बहुत राहत मिली है कि अब हम सफलता की नई कहानी गढ़ेंगे, क्योंकि हमने टॉप 2 में से एक स्थान बुक कर लिया है! अंत तक बने रहने की बहुत खुशी है।

मोहम्मद शमी फाइनल्स के लिए अहमदाबाद जाने को लेकर टीम का उत्साहवर्धन करते हुए कहते हैं:

आइए आवा दे का शोर मचाते हैं, @gujarat_titans, जल्द ही अहमदाबाद में मिलते हैं #aavade #mshami11 #ipl #ipl2022 #final

हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराया। गुजरात की टीम ने राजस्थान के 189 रन के लक्ष्य को तीन विकेट खोकर 19.3 ओवर में हासिल कर लिया। गुजरात की तरफ से डेविड मिलर ने सर्वाधिक रन बनाए। वे 38 गेंदों में 68 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और ओबेड मकॉय ने एक-एक विकेट लिए। राजस्थान की टीम अब दूसरे क्वॉलीफायर में लखनऊ और बैंगलोर के बीच होने वाले एलिमिनेटर मैच के विजेता से भिड़गी।

लेकिन किसी भी टीम के लिए फइनल में जगह बनाना कोई आम बात नही है, इसके लिए कड़ी महनत लगती है, ऐसी ही मेहनत की है गुजरात टाइटंस ने, आइए जानते हैं इस टीम के के धुरंधरों की परफॉर्मेंस पर एक नज़र:

गेदबाजी में अहम भूमिका निभाने वालों में शमी टीम के लिए बहुत लकी रहे हैं

पूर्व क्रिकटर सबा करीम ने भी टीम की तारीफ करते हुए कहा
गुजरात टाइटन्स !! डेथ ओवर्स के मास्टर्स। बहुत शानदार जीत👏👏

डेविड मिलर 94 (जीटी बनाम सीएसके)- डेविड मिलर की 94 रनों की नाबाद पारी तब आई, जब जीटी के लिए यह सबसे ज्यादा मायने रखता था।

हार्दिक पांड्या 87 (जीटी बनाम आरआर)- जीटी क्वॉलीफायर 1 में 24 घंटे से भी कम समय में आरआर खेलते हैं।

राहुल तेवतिया (आखिरी दो गेंदों पर 12 रन)

रिद्धिमान साहा (67*)- रिद्धिमान साहा के बल्ले ने इस आईपीएल के सीज़न में काफी अच्छा परफॉर्म किया है, जिसमें उन्होंने सिर्फ नौ मैचों में 312 रन बनाए हैं।
#BeleiveInYourself 💪

#SeasonOfFirsts #AavaDe #GTvsCSK

राशिद खान (4/24)- एक मैच, जिसे सभी एलएसजी फैंस कभी भूलना नहीं चाहेंगे, राशिद खान ने जीटी फैंस के लिए इसे और अधिक यादगार बना दिया। शुभमन गिल के 63 के बावजूद जीटी 144/4 तक सीमित था।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd