चंडीगढ़ (उत्तम हिन्दू न्यूज)- Gurnam Bhullar got married…पंजाबी गायक एवं अभिनेता गुरनाम भुल्लर की शादी हो गई है। शादी की कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं।तस्वीरों में साफ दिख रहा है गुरनाम भुल्लर दूल्हा बने हुए हैं। कुछ दिन पहले भुल्लर की सगाई की तस्वीरें भी सामने आई थीं।
Gurnam Bhullar got married…शादी की तस्वीरें किसी फिल्म का हिस्सा नहीं लग रहीं हैं। इस शादी समारोह में पंजाबी गायक हरभजन मान भी पहुंचे। गुरनाम भुल्लर की कई फिल्में हिट हुई हैं। तस्वीरों के बाद भी उनकी शादी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है । उल्लेखनीय है कि शीघ्र ही गायक की नई फिल्म परिंदा पार गिया भी रिलीज होने वाली है। यह फिल्म 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
|