तलवाड़ा/पवन शर्मा : हाजीपुर पुलिस ने दो ऐसे चोरों को पकड़ा जो पिछले कई दिनों से लोगों के मोटरसाइकिल चोरी कर रहे थे। पुलिस ने चोरी किए गए 4 मोटरसाइकिलों समेत 2 चोरों को गिरफ्तार किया है। हाजीपुर थाना के सब इंस्पेक्टर सुभाष चन्द्र वं एएसआई पवन कुमार ने बताया कि पिछले दिनों मोटरसाइकल चोरी होनी की शिकायत दर्ज हुई थी जिसके चलते हाजीपुर पुलिस पार्टी के सहयोग से खटीगढ़ गाँव के मुख्य मार्ग के पास नाकाबन्दी की गई थी। सूचना मिली थी कि चोरी के मोटरसाइकल पर एक शख्स आ रहा है पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने अपना नाम परमजीत सिंह उर्फ पम्मा बताया जोकि गाँव देपुर का निवासी है। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछे जाने पर उसने बताया कि वह अपने दोस्त प्रिंस निवासी गाँव सिपरिया के साथ मिलकर मोटरसाइकल चोरी करने का काम करते हैं। हाजीपुर पुलिस द्वारा उक्त दोनों चोरों की निशांदेही पर 4 सप्लेंडर मोटरसाईकिल बरामद कर लिए हैं।
|