Wednesday, December 6, 2023
ई पेपर
Wednesday, December 6, 2023
Home » इजराइल से युद्ध के बीच हमास का बड़ा ऐलान- विदेशी बंधकों को जल्द करेगा रिहा

इजराइल से युद्ध के बीच हमास का बड़ा ऐलान- विदेशी बंधकों को जल्द करेगा रिहा

गाजा (उत्तम हिन्दू न्यूज): हमास की मिलिट्री विंग अल-कसम ब्रिगेड ने कहा है कि वह गाजा में रखे गए कुछ विदेशी बंधकों को कुछ दिनों के भीतर रिहा करने के लिए तैयार है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंगलवार को एक रिकॉर्डेड संदेश में सशस्त्र विंग के प्रवक्ता अबू ओबैदा के हवाले से कहा, “हमने मध्यस्थों को आधिकारिक तौर पर सूचित किया है कि हम आने वाले दिनों में उनमें से कई को रिहा कर देंगे। हमें अब उन्हें हिरासत में रखने की जरूरत नहीं है।” उन्होंने यह भी कहा कि “कुछ देशों ने हस्तक्षेप किया है कि उनके देश के लोगों को मुक्त किया जाय।” इज़राइल के अनुसार, गाजा में अभी भी लगभग 240 बंधकों को रखा गया है।

हमास ने 7 अक्टूबर को इज़राइल पर अटैक किया था और कई लोगों को बंधक बना लिया था। आतंकवादी समूह ने कतार और मिस्र के कहने पर दो बार चार बंधकों – दो अमेरिकी और दो इजरायली – को रिहा किया है। हालांकि, इसके बाद से बंधकों की अदला-बदली पर बातचीत के प्रयास रुके हुए हैं।

हमास इजराइल से शेष बंधकों के बदले में हजारों फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने के लिए कह रहा है। इज़राइल ने मांग को खारिज कर दिया है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सुझाव दिया है कि गाजा में जमीनी हमले से बंधकों की रिहाई की संभावना बढ़ सकती है। सोमवार को, नेतन्याहू ने बंधकों की रिहाई की के लिए युद्धविराम के आह्वान को भी खारिज कर दिया था।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd