रामशहर/धीमान : चंगर क्षेत्र के शिवालिक पब्लिक स्कूल पंजैहरा के छात्रों ने खंड स्तरीय खेलों में अपना लोहा बनवाया। नालागढ़ में आयोजित अंदर-19 खेलों में कुश्ती में 92 किलोग्राम भार वर्ग में जमा दो आट्र्स के हरविंदर सिंह ने स्वर्ण पदक और 65 किलोग्राम भार में संजीव कुमार जमा दो ) कॉमर्स ने कांस्य पदक जीता। इन दोनों विद्यार्थियों का चयन जिला स्तर के लिए हो गया है । स्कूल पहुंचने पर इन विद्यार्थियों का गर्म जोशी से स्वागत किया गया और स्कूल के प्रबंधक निदेशक श्री वीर सिंह सैनी ने कहा कि स्कूल प्रबंधन और अध्यापक वर्ग पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को भी महत्व देता है। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को पुरस्कार दिए । प्रधानाचार्य प्यारेलाल चौहान ने कहा कि हमारा विद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहेगा। प्रबंधक निदेशक वीर सिंह सैनी प्रधानाचार्य प्यारेलाल चौहान, समिति अध्यक्ष सुखविंदर कौर, सचिव गुरिंदर सैनी तथा सभी अध्यापकों ने इन विद्यार्थियों और उनके को हार्दिक बधाई दी । इस जीत का श्रेय उनके शारीरिक शिक्षा अध्यापक यतेंद्र पाल को भी दिया जाता है जिनकी कड़ी मेहनत ने बच्चों को इस मुकाम पर पहुंचाया है।
|