Thursday, November 30, 2023
ई पेपर
Thursday, November 30, 2023
Home » SYL पर हरियाणा के सीएम खट्टर बोले-पंजाब भ्रमित कर रहा, मुख्यमंत्री मान का जवाब-हमारे पास किसी को भी देने के लिए अतिरिक्त पानी नहीं

SYL पर हरियाणा के सीएम खट्टर बोले-पंजाब भ्रमित कर रहा, मुख्यमंत्री मान का जवाब-हमारे पास किसी को भी देने के लिए अतिरिक्त पानी नहीं

अमृतसर (उत्तम हिन्दू न्यूज)- मंगलवार को उत्तर क्षेत्र परिषद की मीटिंग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सतलुज-यमुना लिंक नहर का मामला उठाते हुए कहा कि पंजाब लगातार भ्रमित कर रहा है। SYL का निर्माण न करने पर पंजाब का लगातार कहना है कि पानी की उपलब्धता कम हो गई है, लेकिन नहर का निर्माण और पानी की उपलब्धता 2 अलग-अलग मुद्दे हैं। सीएम ने बताया कि रावी, सतलुज और ब्यास के पानी का अधिशेष बिना चैनल वाला पानी पाकिस्तान में जा रहा है।

वहीं,सतलुज-यमुना लिंक नहर (एसवाईएल) के मुद्दे पर भगंवत मान ने कहा कि यह बेहद संवेदनशील मसला है। हमारे पास किसी भी राज्य को देने के लिए अतिरिक्त पानी नहीं है। इस मामले से राज्य की कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है। इसका प्रभाव हरियाणा और राजस्थान पर भी पड़ेगा। मौजूदा स्थिति में उपलब्ध पानी का मूल्यांकन करना चाहिए। नहर बनाने का सवाल ही पैदा नहीं होता।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd