Sunday, December 3, 2023
ई पेपर
Sunday, December 3, 2023
Home » हरियाणा पुलिस ने 56 करोड़ की साइबर ठगी को अंजाम देने वाले 53 अनसर किए काबू

हरियाणा पुलिस ने 56 करोड़ की साइबर ठगी को अंजाम देने वाले 53 अनसर किए काबू

चंडीगढ़/चंद्र शेखर धरणी : हरियाणा पुलिस की गुरुग्राम साइबर थानों की टीम ने साइबर ठगी के मामलों में 53 व्यक्तियों को काबू करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। इन सभी आरोपियों के खिलाफ हरियाणा सहित देश भर के अलग-अलग राज्यों में 12 हजार 669 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इन साइबर ठगों द्वारा 74 सिम कार्ड का प्रयोग करते हुए 56 करोड़ की ठगी करने का मामला सामने आया है। साइबर अपराध जागरुकता माह के दौरान गुरुग्राम साइबर पुलिस द्वारा 22 अलग अलग केसों में 53 आरोपियों को काबू किया गया। इन आरोपियों द्वारा हरियाणा सहित देश के अलग-अलग राज्यों में साढ़े 12 हजार से भी अधिक शिकायतें प्राप्त हुई हैं और 469 केस पूरे देश में दर्ज हैं जिनमें से 22 अभियोग अकेले गुरुग्राम में ही अंकित किए गए है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा पकड़े गए सभी 53 साइबर ठगों ने 74 सिम कार्ड का प्रयोग करके कुल 55 करोड़ 86 लाख 46 हजार 215 रुपए की ठगी की है। हरियाणा पुलिस द्वारा पिछले माह को साइबर अपराध जागरूकता माह के रूप में मनाया गया और साइबर अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 53 आरोपियों को पकडऩे में बड़ी सफलता मिली।

गुरुग्राम साइबर पुलिस द्वारा किसी भी साइबर अपराध में आरोपी से बरामद किए गए मोबाईल फोन, सिम कार्ड, लैपटाप या अन्य उपकरण से संबंधित जानकारी इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेट सेंटर के साथ सांझा की जाती है जिससे पता लगाया जाता है कि आरोपी द्वारा इनका प्रयोग करते हुए भारत के किस-किस राज्य में कितनी ठगी की वारदातों को अंजाम दिया गया है, कितने रुपए की ठगी की गई है व कितने लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस की कड़ी कार्रवाई से साइबर अपराधी सकते में हैं। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर द्वारा साइबर अपराध संबंधी मामलों को रोकने के लिए नियमित बैंक अधिकारियों सहित इससे जुड़े अन्य हितधारकों के साथ कार्ययोजना तैयार की गई है ताकि लोगों को अपनी मेहनत का पैसा साइबर फ्रॉड में न गंवाना पड़े। इसी कड़ी में बैंक के नोडल अधिकारियों के साथ तालमेल करते हुए हरियाणा पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। बता दें कि इंटरनेट बैंकिंग, खुली सर्फिंग और कैशलेस सर्विस के चलते साइबर अपराधियों ने लोगों से ठगी का धंधा बना लिया है। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के दिशा निर्देशन में हरियाणा की पुलिस बहुत सजगता से काम कर रही है।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd