Friday, March 29, 2024
ई पेपर
Friday, March 29, 2024
Home » हवन, सर्व-धर्म प्रार्थना और फिर PM का संबोधन, नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

हवन, सर्व-धर्म प्रार्थना और फिर PM का संबोधन, नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): आगामी 28 मई को देश में नए संसद भवन का उद्घाटन होना है, जिसको लेकर तैयारियां जारी है। केंद्र सरकार के तमाम अला अधिकारी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नई और शानदार इमारत का उद्घाटन करेंगे। इसी बीच नए संसद भवन के उद्घाटन का संभावित कार्यक्रम सामने आया है। इसमें बताया गया है कि कितने बजे क्या कार्यक्रम होगा और संसद का उद्घाटन कार्यक्रम कितने घंटे चलेगा।

28 मई को होने वाले संसद भवन की नई इमारत के उद्घाटन का संभावित कार्यक्रम-

– सुबह 7:30 से 8:30 बजे हवन और पूजा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा डिप्टी चेयरमैन सहित कई मंत्री मौजूद रहेंगे।
– 8:30 से 9 बजे के बीच लोकसभा के अंदर सेंगोल को वैधिक रीति-रिवाज से स्थापित किया जाएगा। इसके लिए तमिलनाडु के मठ से 20 स्वामी मौजूद रहेंगे।
– 9 से 9:30 बजे प्रार्थना सभा आयोजित होगी जिसमें शंकराचार्य सहित कई बड़े विद्वान पंडित और साधु संत मौजूद रहेंगे।
– दूसरा चरण दोपहर 12 बजे से राष्ट्रगान के साथ शुरू होगा।
-इस दौरान दो लघु फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी।
– इसके बाद डिप्टी चेयरमैन राज्यसभा हरिवंश, उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति का संदेश पढ़ेंगे।
– राज्यसभा में नेता विपक्ष यानी मल्लिकार्जुन खड़गे का भी संबोधन होगा।
– लोकसभा स्पीकर का भी संबोधन होगा।
– इसके बाद सिक्के और स्टांप रिलीज किए जाएंगे।
– आखिरी में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन होगा और दोपहर 2:30 बजे कार्यक्रम का समापन होगा।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd