Wednesday, May 31, 2023
ई पेपर
Wednesday, May 31, 2023
Home » हैड टीचर पर मिड-डे मील का चावल खुर्द-बुर्द करने का आरोप

हैड टीचर पर मिड-डे मील का चावल खुर्द-बुर्द करने का आरोप

जंडियाला/उत्तम हिन्दू न्यूज
जंडियाला गुरु के मोहल्ला शैखपुरा में पटवारखाना के नजदीक सरकारी एलिमेंट्री स्कूल में गत रात करीब 8 बजे स्कूल के हैड टीचर को मिड-डे मील का चावल से भरा बैग ले जाते हुए लोगों ने पकड़ा। मोहल्ला निवासियों का कहना है कि जिस स्कूल में ऐसे टीचर हों, वहां के बच्चों को अच्छे भविष्य की कैसे सेध मिल सकती है। मामला बिगड़ता देख हैड टीचर चावल से भरा बैग छोड़ मौके से फरार हो गया। इस मामले की वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस मामले में जब उक्त हैड टीचर से बात करनी चाही, तो उनका फोन स्विच ऑफ आ रहा था। मोहल्ला निवासी मनजीत सिंह, बलदेव सिंह, तरसेम सिंह, बलबीर सिंह, सिकंदर सिंह, गुरमेल सिंह, सोनू, दविंदर कौर, बलबीर ने शिक्षा मंत्री मीत हेर और बिजली व पीडब्ल्यूडी मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ से मांग करते हुए कहा कि ऐसे टीचर को बर्खास्त कर उसके खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd