क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में निजी अस्पताल के डॉक्टरों को दिया टीबी के प्रति प्रशिक्षण
सोलन/प्रताप भारद्वाज : सोलन जिला में टीबी के मामलों को लेकर लगातार स्वास्थ्य विभाग सोलन में अभियान चलाए हुए हैं और होर्डिंग व बैनरों के माध्यम से लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं टीबी बीमारी को लेकर लोगों को मिले] इसके लिए निजी और आयुर्वेदिक अस्पताल के डॉक्टर को भी इसके प्रति जानकारी दी जा रही है। इसी कड़ी में क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के सभागार में शनिवार को जिला के एक निजी अस्पताल एमएमयू के डॉक्टरों को टीबी के बारे में प्रशिक्षण दिया गया कि किस तरह से लोगों को इसके प्रति जागरूक करना है और क्या-क्या सावधानियां टीबी से ग्रसित लोगों को बरतनी चाहिए। इस बारे में जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य विभाग सोलन डॉक्टर अजय सिंह ने बताया कि जिला में अभी भी करीब 900 मरिज टीबी से ग्रसित है जिनका इलाज स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में चल रहा है लेकिन टीबी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्य भी कर रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बैनरों और होर्डिंगस के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। शैक्षणिक संस्थानों, मंदिरों में भी इस तरह के होर्डिंगस विभाग लगा रहा है और इस बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर पर लोगों को इसके प्रति जानकारी भी दे रहा है। वहीं आज सोलन के एक निजी अस्पताल एमएमयू के डॉक्टरों को टीबी के प्रति लोगों तक बेहतर जानकारी पहुंचाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है और आने वाले समय में इसी तरह के कार्यक्रम जिला के अन्य अस्पतालों के डॉक्टरों के साथ भी स्वास्थ्य विभाग चलाएगा।
उन्होंने कहा कि टीबी कोई छुआछूत की बीमारी नहीं है लेकिन समय रहते टीबी से ग्रसित लोग इसका परामर्श डॉक्टर से लें, इसके लिए कार्य करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अलग-अलग माध्यमों से टीबी से ग्रसित लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए कार्य कर रहा है।
उन्होंने कहा कि टीबी से ग्रसित मरीजों को एक नया जीवन देने के लिए स्वास्थ्य विभाग नई पहल को भी शुरू कर रहा है। जिला के अलग-अलग स्थान पर टीबी की जांच के लिए मशीन भी स्थापित की गई है और लोगों को इसके प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि लोग अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर टीबी की जांच करवा सकते हैं।
|