Sunday, October 1, 2023
ई पेपर
Sunday, October 1, 2023
Home » हिमाचल और उतराखंड को औद्योगिक विकास के लिए केंद्र से मिला 1164 करोड़ का पैकेज : राजीव बिंदल

हिमाचल और उतराखंड को औद्योगिक विकास के लिए केंद्र से मिला 1164 करोड़ का पैकेज : राजीव बिंदल

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

शिमला/ऊषा शर्मा : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए औद्योगिक विकास योजना-2017 के लिए 1,164.53 करोड़ रुपये का पैकेज मंजूर किया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉप्त राजीव बिंदल ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में औद्योगिक विकास योजना के तहत 774 इकाइयां पंजीकृत की गई और अतिरिक्त धनराशि उन्हें मिलेगी। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कहीं भी स्थित विनिर्माण और सेवा क्षेत्र में उनके पर्याप्त विस्तार पर सभी पात्र नई और मौजूदा औद्योगिक इकाइयों को संयंत्र में निवेश के 30 प्रतिशत की दर से ऋण (सीसीआईआईएसी) तक पहुंच के लिए केंद्रीय पूंजी निवेश प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा और 5 करोड़ रुपये की ऊपरी सीमा वाली मशीनरी भी दी जाएगी। इकाइयां व्यावसायिक उत्पादन, संचालन शुरू होने की तारीख से अधिकतम 5 वर्ष की अवधि के लिए भवन और संयंत्र और मशीनरी के बीमा पर 100 प्रतिशत बीमा प्रीमियम की प्रतिपूर्ति के लिए भी पात्र हैं। उन्होंने इस फैसले के लिए केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का धन्यवाद किया है। बिंदल ने कहा है कि इस कदम से हिमाचल प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। 

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd