जालंधर/हेमंत कुमार : भाजपा स्पोर्ट्स सैल के प्रदेश प्रधान रमन घई ने तेजतर्रार युवा नेता हिमांशु शर्मा को स्पोर्ट्स सैल का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। गौरतलब है कि इससे पहले युवा नेता हिमांशु शर्मा भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री जिला उपप्रधान तथा जिला सचिव भी रह चुके हैं। हिमांशु शर्मा ने छात्र काल के दौरान ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में काम करना शुरू कर दिया था, तब से निरंतर हिमांशु शर्मा भारतीय जनता पार्टी के लिए कार्य कर रहे हैं तथा जो भी जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी द्वारा हिमांशु शर्मा को सौंपी जाती है। युवा नेता हिमांशु शर्मा उक्त जिम्मेवारी को बड़ी मेहनत तथा लगन से बखूबी निभाते नजर आते हैं। युवा नेता हिमांशु शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रधान अश्विनी शर्मा तथा भाजपा स्पोर्ट्स सेल के प्रदेश प्रधान रमन घई का उक्त नियुक्ति को लेकर धन्यवाद किया है तथा पार्टी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरी जिम्मेदारी से निभाने के लिए अपनी वचनबद्धता दोहराई है।
|