चंडीगढ़ (उत्तम हिन्दू न्यूज)-एनएचपीसी क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ में हिंदी पखवाड़ा का आयोजन 14 से 29 सितंबर तक किया जा रहा है। इस दौरान कार्मिकों के लिए टिप्पण व आलेखन प्रतियोगिता, अनुवाद तथा शब्दज्ञान प्रतियोगिता, निबंध तथा काव्य पाठ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। कार्मिकों के अवलोकन हेतु हिंदी पुस्तक प्रदर्शनी लगाई जाएगी। दिनांक 29 सितंबर 2023 को हिंदी पखवाड़ा समापन तथा मुख्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा । हिंदी पखवाड़े के दौरान हिंदी के प्रचार प्रसार में कितनी अभिवृधि हुई है, इस संबंध में 30 सितंबर 2023 को राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन भी प्रस्तावित है। हिंदी पखवाड़े के दौरान कार्मिकों के लिए बुधवार को शब्दज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा वीरवार को निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ के कार्मिकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ढ्ढ
|