पठानकोट/अजय सैनी
हिन्दू को-आपरेटिव बैंक के खाताधारकों की संघर्ष समिति द्वारा बैठक समिति के अध्यक्ष रजत बाली के नेतृत्व मे आयोजित की गई। इस बैठक में बैंक द्वारा खाताधारकों को एक बार फिर पैसा ना मिलने पर विचार किया गया। इस दौरान अध्यक्ष रजत बाली ने कहा कि पहले यह घोषणा की गई थी कि हर माह खाताधारक अपने खाते से एक लाख रुपए निकाल सकता हैं, लेकिन बड़े अफसोस की बात है कि एक दो बार पैसा मिला, लेकिन तीन माह से कुछ भी नहीं मिला। पहले जिलाधीश संयम अग्रवाल के प्रयासों से लोगों को आशा बंधी थी कि अब बैंक सुचारू रूप से चलेगा, लेकिन उनका तबादला हो गया, तो बैंक के सारे समीकरण बदल गए। नए जिलाधीश हरबीर सिंह बने और अभी तक उन्हें बैंक के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिली है। बैंक के सी.ई.ओ. अमन मेहता ने त्याग पत्र दे दिया। ना तो कोई एडमिनिस्ट्रेटर बना है और ना ही कोई सी.ई.ओ. लगाया गया है। वहीं, रजत बाली ने कहा कि बैंक का भविष्य अन्धकारमय लगता है और हमें एक बार फिर धरना-प्रदर्शन करना पड़ेगा और अब की बार धरना तब तक नहीं हटेगा, जब खाता धारकों को उनका जमा पैसा वापिस नहीं मिल जाता। उन्होंने बैंक प्रशासन और सरकार को चेताया कि जल्द ही इसका कोई हल किया जाए नहीं तो संघर्ष समिति पहली जून से बैंक के बाहर धरना प्रदर्शन पर बैठ जाएगी और इस दौरान किसी अनहोनी की जिन्मेवारी बैंक प्रशासन व सरकार पर होगी।
|