Wednesday, June 7, 2023
ई पेपर
Wednesday, June 7, 2023
Home » गलत दिशा पर चलने वाले वाहनों को पकडऩे के लिए पुलिस के साथ फील्ड में उतरे गृह मंत्री अनिल विज

गलत दिशा पर चलने वाले वाहनों को पकडऩे के लिए पुलिस के साथ फील्ड में उतरे गृह मंत्री अनिल विज

चंडीगढ़/धरणी : राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपनी निर्धारित लेन को छोड़ गलत लेन पर चलने वाले भारी वाहनों को पकडऩे के लिए आज अंबाला में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज स्वयं जीटी रोड पर उतरे। उन्होंने अम्बाला में मोहड़ा के पास जीटी रोड पर एसपी और ट्रेफिक पुलिस के साथ गलत लेन पर चलने वाले भारी वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की।
गृह मंत्री ने गलत लेन पर चलने वाले ट्रक एवं बस चालकों को रूकवाया और उनके खिलाफ पुलिस को कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गलत लेन पर चलने वाले वाहन चालकों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए। विज ने कहा कि एक सर्वे में पाया गया है कि हाईवे पर अधिकतर हादसे गलत लेन पर चलने वाले भारी वाहनों की वजह से होते हैं, इसी वजह से आज इनके खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि नियमों को न मानने की वजह से हादसे हो रहे हैं और हम जनता को परेशान नहीं करना चाहते और चाहते हैं कि जनता खुद नियमों की पालना करे।
मंत्री ने जीटी रोड पर करीब 2 घंटे खड़े होकर गलत लेन पर चलने वाले भारी वाहनों को रूकवाया और उनके चालान करने के आदेश दिए। मौके पर अम्बाला के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा सहित पुलिस टीमें मौजूद रही।
ऑटोमेटिक स्पीड चैक करने के लिए लग रहे कैमरे : विज
गृह मंत्री ने कहा कि हरियाणा में प्रत्येक वर्ष लगभग 10 हजार सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, लगभग 5 हजार लोगों की सड़क हादसे में मौत होती है व 9 हजार के लगभग लोग हादसों में जख्मी होते हैं और यह केवल यातायात नियमों की पालना नहीं करने पर होता है। उन्होंने कहा कि हम बार-बार कह रहे हैं कि वाहन चालक यातायात नियमों की पालना करें और हम लोगों पर सख्ती नहीं करना चाहते, हम चाहते हैं कि लोग नियमों की पालना करें और मैनें अधिकारियों को भी कहा कि नियमों की सख्ती से वह पालना करेंÓ। हम सभी हाईवे पर ऑटोमेटिक स्पीड चेक करने के लिए कैमरे लगा रहे हैं, जीटी रोड पर अम्बाला से दिल्ली तक 20 प्वाइंट पर कैमरे व रडार लग चुके हैं जो जल्दी काम करना शुरू कर देंगे।
अधिकारी सुनिश्चित करें कि भारी वाहन अपनी लेन में चलें : विज
गृह मंत्री ने कहा कि अन्य जिलों के एसपी, सीपी, डीसीपी अपने-अपने एरिया में चेकिंग करें और सुनिश्चित करें कि हैवी व्हीक्लस के लिए जो-जो लेन रखी गई है वह उसमें ही चले और जो नहीं चलते उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि जगह-जगह जाकर इसे चैक किया जाएगा। 

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd