Wednesday, June 7, 2023
ई पेपर
Wednesday, June 7, 2023
Home » हाइपरटैंशन बीमारियों का घर : डा. अविराज

हाइपरटैंशन बीमारियों का घर : डा. अविराज

हिसार, (प्रवीण कुमार)- सर्वोदय अस्पताल के चिकित्सक इनटरवेशनल कार्डियोलोजिस्ट डा. अविराज चौधरी ने वल्र्ड हाइपटेशन-डे उपल्क्षय में कहा कि वैसे तो हर तीसरा व्यक्ति हाइपरटैंशन यानी उच्च रक्तचाप की समस्या से पीडि़त है, बावजूद इसके करीब 90 प्रतिशत लोगों में इस बीमारी को लेकर जागरुकता की कमी है। हाई बीपी पर अगर समय रहते कंट्रोल न किया जाए तो इसकी वजह से कई दूसरी जानलेवा बीमारियां हो सकती हैं। हाइपरटैंशन उस स्थिति को कहते हैं जब शरीर में आपकी नसों की दीवारों के विपरीत रक्त का प्रवाह बहुत अधिक बल के साथ हो रहा हो। आमतौर पर जब ब्लड प्रैशर 140 -90 से अधिक होता है तो इस स्थिति को हाइपरटैंशन की श्रेणी में रखा जाता है। जब ब्लड प्रेशर 180- 120 से भी ऊपर निकल जाए तो यह स्थिति बहुत अधिक घातक मानी जाती है। हाइपरटेंशन को हाई ब्लड प्रेशर के नाम से भी जाना जाता है। सर्वोदय अस्पताल के चिकित्सक डा. रविराज चौधरी ने मरीजों को मरीजो को जागरूक करते हुए कहा कि हाइपरटेंशन कई कारणों से होता है जिनमें से कुछ कारण शारीरिक और कुछ मानसिक होते हैं।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd